जोधपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,26 अप्रैल 2024 सुबह 10.30 बजे स्थान जिला जोधपुर चामू गांव के राजकीय बालिका प्रार्थमिक स्कूल नाथडाऊ बूथ नंबर 10 पर तैनात बीएसएफ जवानों के साथ शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ द्वारा बदतमीजी की गई, गाली गलौज व अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया यहां तक कि देख लेने की धमकी दी गई। विधायक द्वारा दी गई धमकियों से चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न किया गया साथ ही चुनावी माहौल में अफरातफरी मच गई।

अलाइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों द्वारा चुनावों के दौरान निभाई गई निष्पक्ष भुमिका भुमिका एवं बीएसएफ जवानों को समस्त राष्ट्रवासी सम्मान की निगाहों से देखते है। अभी तो सेकंड फेज ख़त्म हुआ है पांच बाकी है।
अलाइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जिसने जवानों व चुनाव अधिकारियों के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, गाली गलौज, देख लेने की धमकी दी। माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा माननीय केंद्रीय गृह सचिव, डीजी बीएसएफ व डीजी राजस्थान पुलिस को भी मेल भेजी गई।








