कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने का दावा पुख्ता होने पर ही आगे बढ़ने को तैयार,
नई दिल्ली,सियासत दर्पण न्यूज़,ममता बनर्जी और नीतीश कुमार से सम्पर्क साध सकते हैं शरद पवार,सूत्रों की मानें, तो कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने का दावा पुख्ता होने पर ही आगे बढ़ने को तैयार होगी. कांग्रेस को विपक्ष में बैठने में गुरेज नहीं, लेकिन सहयोगी दल दबाव डाल रहे हैं कि सरकार बनाने की कोशिश की जाए.बताया जा रहा है कि शरद पवार संभवतः ममता बनर्जी और नीतीश कुमार से सम्पर्क करेंगे. वहीं, रेवन्त रेड्डी और डी के शिवकुमार सहित अन्य नेता चंद्रबाबू के सम्पर्क में हैं. इन नेताओं के आपस में बेहतर रिश्ते रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को होनेवाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में इस सभी मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा.








