सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर से वरिष्ट पत्रकार तपेश जैन की रिपोर्ट
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,कृषि मंडपम, IGKV रायपुर
तारीख: 28 से 30 जून 2024
समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
PHDCCI ने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 28-30 जून 2024 को कृषि मंडपम, IGKV, रायपुर, छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय रायपुर आरोग्य मेले का आयोजन किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।
उद्घाटन समारोह के अन्य गणमान्य व्यक्तियों में IGKV के माननीय कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, आयुष निदेशालय, छत्तीसगढ़ के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील कुमार दास, IGKV के डीन डॉ. जी. के. दास, छत्तीसगढ़ चैप्टर PHDCCI के चेयरमैन श्री शंकर बजाज, निदेशक सुश्री मिली दुबे, PHDCCI के वरिष्ठ निवासी निदेशक श्री मंतोष सिंह, PHDCCI के निवासी निदेशक श्री सुमित दुबे और PHDCCI के निवासी निदेशक श्री प्रणब सिंह शामिल थे।
माननीय मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आयुष पवेलियन का दौरा किया और कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों के लिए 3 दिनों के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और नि:शुल्क औषधि वितरण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध और औषधीय









