*दिसंबर 2024 में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं ये शानदार फिल्म्स*

नई दिल्ली।(सियासत दर्पण न्यूज़) साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई रोमांचक फिल्मों को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूची में फैमिली ड्रामा ‘बिननी एंड फैमिली’, थ्रिलर ‘जिगरा’, कॉमेडी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा, रोहित शेट्टी की एक्शन से भरपूर ‘सिंघम अगेन’ भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यहां कुछ लेटेस्ट बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट है, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, जियोसिनेमा और अन्य पर देख सकते हैं।
जिगरा
‘जिगरा’ 2024 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन वासन बाला ने किया है। उन्होंने देबाशीष इरेंगबम के साथ इसकी कहानी का सह-लेखन भी किया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा सहित कई नामचीन निर्माताओं ने किया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। वह एक परेशान युवती की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने भाई (वेदांग रैना) को जेल से छुड़ाने के लिए एक साहसिक मिशन पर निकलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जिगरा’ 6 दिसंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
भूल भुलैया 3
‘भूल भुलैया 3’ 2024 कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस फिल्म की कहानी आकाश कौशिक ने लिखी है। टी-सीरीज फिल्म्स और सिने1 स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म ‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है। यह साल 2007 और 2022 में आई पहली दो फिल्मों की सफलता के बाद आई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की है। ‘भूल भुलैया 3’ दिसंबर 2024 में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
सिंघम अगेन
‘सिंघम अगेन’ 2024 एक्शन फिल्म है, जिसे रोहित शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का सह-निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्ज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने किया है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।
उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रैंचाइजी की 5वीं किस्त है। ‘सिंघम अगेन’ 27 दिसंबर 2024 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जो एक जोड़े (राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी) की कहानी बताती है। वो अपने गुम हुए सेक्स टेप को खोजने के लिए निकलते हैं। फिल्म का सह-लेखन और निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकू फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स ने मिलकर किया है। अपनी दिलचस्प कहानी के बावजूद, फिल्म को 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर आलोचकों से काफी नकारात्मक समीक्षा मिली। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ कथित तौर पर दिसंबर 2024 में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

  • Related Posts

    *फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान*

    मुंबई ।(सियासत दर्पण न्यूज़)  बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में उनकी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान पीठ में हल्की चोट लग गई, जिसकी वजह से फिल्म…

    *कपिल के कैफे पर हमला*

    कनाडा। (सियासत दर्पण न्यूज़) कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘Kap’s Cafe’ पर हाल ही में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    You cannot copy content of this page