मुंबई ।(सियासत दर्पण न्यूज़) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई सिटी एफसी को 3-0 से हराया। मुंबई फुटबॉल एरिना में सोमवार को खेले गये मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के अलाएद्दीन अजारेई ने शुरुआती 46वें सेकंड में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। यह आईएसएल में किया गया सबसे तेज गोल था।
*सर रविंद्र जडेजा बना सकते हैं,,रिकॉर्ड*
इंदौर: (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच IND vs ENG 4th Test में भारतीय टीम के ऑवराउंडर बल्लेबाज सर रविंद्र जडेजा एक…