पर्थ । (सियासत दर्पण न्यूज़) जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर जेवरेव मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बुधवार को यूनाइटेड कप से हट गये है। जेवरेव आज आखिरी समय में अलेक्जेंडर शेवचेंको के खिलाफ होने वाले मैच से अपना नाम वापस ले लिया। जेवरेव की जगह मैदान में उतरे डैनियल मसूर को शेवचेंको ने 6-7 (5), 6-2, 6-2 से हराकर कजाखस्तान को जीत दिलाई।
*सर रविंद्र जडेजा बना सकते हैं,,रिकॉर्ड*
इंदौर: (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच IND vs ENG 4th Test में भारतीय टीम के ऑवराउंडर बल्लेबाज सर रविंद्र जडेजा एक…