*स्टंट को मिला ऑस्कर स्टेज, राजामौली ने जताई ख़ुशी*

मुंबई । (सियासत दर्पण न्यूज़) दाक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में स्टंट डिज़ाइन की नयी श्रेणी शुरू करने की घोषणा को लेकर ख़ुशी जाहिर की है। ऑस्कर अवॉर्ड्स को आयोजित करने वाली अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ (एमपीएएस) ने अवार्ड्स की इस नयी श्रेणी की घोषणा 100वें ऑस्कर समारोह के लिए किया है। हॉलीवुड फिल्मों से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने वाली मीडिया एजेंसी वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, “ यह नयी ‘बेस्ट स्टंट डिज़ाइन’ श्रेणी 2027 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों के लिए लागू होगी। इस शनि के पहले ऑस्कर 2028 में 100वें ऑस्कर समारोह के दौरान दिए जाएंगे। ” हॉलीवुड स्टंट कम्युनिटी के साथ-साथ आरआरआर के निर्देशक राजामौली भी इस नयी श्रेणी और अपनी फिल्म को मिले सम्मान को लेकर बेहद खुश हैं। अकादमी द्वारा इस नयी श्रेणी के ऐलान में टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल के साथ-साथ आरआरआर के स्टंट सीन को भी घोषणा वाले पोस्टर में दिखाया गया। राजामौली ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “ आखिरकार!! 100 सालों के लंबे इंतजार के बाद!!! 2027 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों के लिए नयी ऑस्कर स्टंट डिज़ाइन कैटेगरी की घोषणा से बेहद उत्साहित हूं! इस ऐतिहासिक मान्यता को संभव बनाने के लिए डेविड लीच, क्रिस ओ’हारा और स्टंट कम्युनिटी का दिल से धन्यवाद। साथ ही अकादमी पुरस्कार के सीईओ बिल क्रैमर और प्रेसिडेंट जेनेट यैंग का आभार, जिन्होंने स्टंट वर्क की ताकत को सम्मानित किया। आरआरआर फिल्म के एक्शन विजुअल्स को इस अनाउंसमेंट में चमकते देखना वाकई गर्व का क्षण है!” वैरायटी के मुताबिक, इस नयी श्रेणी के लिए पात्रता और वोटिंग से जुड़ी नियमावली 2027 में जारी की जाएगी। इस अवॉर्ड की प्रस्तुति को लेकर अंतिम निर्णय अकादमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और कार्यकारी नेतृत्व द्वारा बाद में लिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्कर में आखिरी बार कास्टिंग कैटेगरी को 2024 में जोड़ा गया था, जो 2025 में रिलीज़ फिल्मों के लिए 98वें ऑस्कर से शुरू होगा। स्टंटमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष जेफ वोल्फ ने इस घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “ हम अपनी खुशी और गर्व को शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि अकादमी ने स्टंट एक्शन डिज़ाइन की कला को एक विशेष ऑस्कर कैटेगरी के रूप में मान्यता दी है। दशकों से स्टंट परफॉर्मर्स, कोऑर्डिनेटर्स और एक्शन डिज़ाइनर्स सिनेमाई अनुभव को आकार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह मान्यता हर फॉल, फाइट और फायरबॉल के पीछे की मेहनत और रचनात्मकता को सलाम है। यह सिर्फ हमारी इंडस्ट्री की जीत नहीं, बल्कि कहानी कहने की कला की भी जीत है। ”

  • Related Posts

    *फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान*

    मुंबई ।(सियासत दर्पण न्यूज़)  बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में उनकी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान पीठ में हल्की चोट लग गई, जिसकी वजह से फिल्म…

    *कपिल के कैफे पर हमला*

    कनाडा। (सियासत दर्पण न्यूज़) कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘Kap’s Cafe’ पर हाल ही में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    You cannot copy content of this page