
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर जिला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, बिलासा कन्या महाविद्यालय में उर्दू विभाग द्वारा उर्दू ज़ुबान फ़रोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता डॉ इम्तियाज अंसारी पूर्व सचिव मदरसा बोर्ड ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा का है और लड़कियों की भागीदारी शिक्षा में ज्यादा होना आवश्यक है इससे हमें शिक्षित समाज की पैरवी कर सकते है!
महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ एस आर कमलेश ने उर्दू विभाग के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि उर्दू ज़ुबान मीठी है पूरे छत्तीसगढ़ में में हमारे महाविद्यालय में मास्टर डिग्री तक उर्दू की शिक्षा दी जाती हैं । उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती डॉ एच आगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि ज़ुबान कोई भी हो हमे उसका जान संपूर्ण होना आवश्यक है उर्दू ज़ुबान हम सबकी है इसका प्रयोग हमे हमारे दैनिक जीवन में बहुतायत है ।
प्रमुख वक्ताओं के साथ डॉ नासिर खान ने उर्दू का इतिहास को बसुखी बताया वही एजाज परवेज ने शेर शायरी के जरिए अपनी बात रखी वाहिद सिद्दीकी , डॉ खलील बैग , शकील अहमद, शहनाज़ बेगम ने भी अपनी बात रखी । कार्यक्रम का आभार व्यक्त उर्दू विभाग की प्राध्यापक डॉ शाज़िया अली ने किया । इस अवसर पर उर्दू विभाग की छात्राएं और उर्दू शिक्षक शामिल हुए