बेमेतरा: (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मामूली विवाद में वाहन से कुचल कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शंकर लाल यादव, निवासी वार्ड क्रमांक 13, साजा ने थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जून को रात करीब आठ बजे वह और रतनू नेताम नं. 13 साजा तालाब पचरी में शराब पीने बैठे थे। उसी समय आरोपी मालवेन्द्र बनर्जी पहुंचकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। वह कहने लगा कि तुम लोग मेरे घर धान ओसाई का काम किए हो जिसकी मजदूरी को बार-बार मांगते हो और लोगों को बताकर मेरी बेईज्जती करते हो।







