
रायपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में रेलवे स्टेशन के पास से बाइक चोरी की वारदात हुई है। इस मामले में एक सिविल ठेकेदार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से बाइक भी बरामद की गई है। यह पूरा मामला गंज थाना साहेब सिंह ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पास रहता है। सिविल ठेकादार का काम करता है। 25 जून के रात 11 बजे अरिहंत काम्पलेक्स के सामने गुरुद्वारा के पास अपनी एक्टिवा को खड़ी कर रेल्वे स्टेशन काम से गया था। तभी किसी ने गाड़ी चुरा ली। इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और पूछताछ के माध्यम से जांच शुरू की। जिसके बाद आजाद चौक निवासी शेख सोहेल की पतासाजी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास से चोरी की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई। आरोपी पूर्व में भी थाना आजाद चौक से दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरण में जेल में रह चुका है।