
जांजगीर:(सियासत दर्पण न्यूज़) प्रदेश में रिश्वत लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर रही है। एसीबी ने जांजगीर-चांपा जिले में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी जमीन बटांकन के लिए रिश्वत मांग रहा था।