
कोरबा ।(सियासत दर्पण न्यूज़) प्रार्थी श्री रामायण पटेल, निवासी नया काशी नगर, कोरबा द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि प्राथमिक शाला कोसलडी जिला कोरबा में वह प्रधान पाठक एवं उनकी पत्नी श्रीमती गरिमा चौहान भी शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनकी मुलाकात माध्यमिक शाला बेलतला जिला कोरबा में शिक्षक के रूप में पदस्थ विनोद कुमार सांडे जो कि समय बेसिक फेडरेशन कोरबा के जिला अध्यक्ष भी हैं, से होती रहती थी। आरोपी विनोद कुमार सांडे द्वारा कहा गया कि तुम्हारी पत्नी गरिमा चौहान को बहुत दूर के स्कूल में स्थानांतरण हो रहा है, डीईओ कोरबा एवं बीईओ कटघोरा से उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। यदि स्थानांतरण आदेश को निरस्त करना है तो बीईओ कार्यालय अम्बिकापुर में स्थानांतरण रोकने हेतु 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पश्चात् दिनांक 17.07.2025 को ट्रैप आयोजित कर प्रार्थी से विनोद कुमार सांडे, शिक्षक को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी – विनोद कुमार सांडे