
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटले में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दबिश दी है। इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दी है। ईडी में जांच के बाद भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया है।