*30 मुस्लिम परिवारों को समाज से निकाला*

रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के राजिम में 30 मुस्लिम परिवारों को इतेहाद कमेटी (राजिम) के अध्यक्ष ने समाज से बेदखल करवा दिया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि इतेहाद कमेटी के अध्यक्ष अल्तमश सिद्दकी और उसके साथियों ने शिया बोलकर उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।

वो 2021 से सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। समाज के लोग उनके साथ दावत, रिश्ता, सलाम-दुआ नहीं कर रहे हैं। मस्जिद और कब्रिस्तान जाने पर भी रोक लगा दी गई है। पीड़ित परिवारों ने गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज से शिकायत की है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने मुतवल्ली और कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस जारी करने और कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दाढ़ी-टोपी की आड़ में कुछ लोग धर्म की ठेकेदारी कर रहे हैं। उनके खिलाफ लगातार शिकायत आ रही है। कार्रवाई होगी।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचे पीड़ितों ने बताया, कि वो मुस्लिम कम्युनिटी के सुन्नी समुदाय से हैं। इसके बाद भी अल्तमश सिद्दकी और राजिम सदर सम्बीर रिजवी ने उन्हें शिया समुदाय के हो कहकर समाज से निकाल दिया। सम्बीर रिजवी 2021 से परेशान कर रहे हैं।

वहीं मौलाना सैय्यद मोहम्मद अशरफ ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। शिकायतकर्ता और उनका परिवार कई साल से प्रताड़ना झेल रहा है। लखेर बिरादरी, मनियार समाज गरियाबंद की जमात ने मुतवल्ली की शिकायत की है। मैंने पीड़ितों की मदद की तो मुझे धमकी दी जा रही है।

वहीं मोहम्मद शादिक वारसी ने बताया कि मुतवल्ली ने फतवा जारी किया है। परिवार परेशान है। इसके चलते तनाव में मेरे भाई की मौत हो गई। खुद को इतेहाद कमेटी के अध्यक्ष बताने वाले अल्तमश सिद्दकी और उनके साथी यह कर रहे हैं। हमने शिकायत देकर फतवारी जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इतेहाद कमेटी के अध्यक्ष अल्तमश सिद्दकी ने बताया कि शिया और सुन्नी लोगों में मतभेद है। ये जगजाहिर है। इसके बाद भी सुन्नी समाज के कुछ लोग शिया समाज के नियमों का पालन कर रहे थे। इनको बार-बार बोला गया, लेकिन वो नहीं माने।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने पीड़ितों की शिकायत पर नोटिस जारी करके मुतवल्ली से जवाब लेने और जांच करने की बात कार्रवाई करने की बात बोली है। डॉ. राज के अनुसार दाढ़ी-टोपी की आड़ में कुछ लोग धर्म की ठेकेदारी कर रहे हैं।

उनके खिलाफ लगातार शिकायत आ रही है। धर्मगुरु समाज के लोगों को एकजुट करने का काम करता है, उसे तोड़ने का नहीं। फतवा अगर जारी किया गया होगा, तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे।

  • Related Posts

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़)  शनिवार की दोपहर को अचानक से गरज – चमक के साथ बूंदाबांदी शुरु हो गई। इसी दौरान खम्हारडीह इलाके के भावना नगर में तीनों युवक छत में…

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़)  3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए 28 आबकारी अधिकारियों की अग्रिम जमानत आवेदन को विशेष न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। सभी ने स्वयं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    You cannot copy content of this page