
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) ईओडब्ल्यू ने विवेचनाधीन अपराध क्रमांक 03/2024 धारा 7, 7 ए एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 120बी, 384, 467, 468, 471 भा.द.वि. में अवैध कोल लेवी की वसूली का बड़ा हिस्सा लगभग 100 करोड़ रूपये प्राप्त करने एवं आरोपी रामगोपाल अग्रवाल के साथ राजनीतिक खर्चों में इस्तेमाल करने में संलिप्त आरोपी देवेन्द्र डड़सेना को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय से पूर्व मे स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। आरोपी देवेन्द्र डड़सेना को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर विस्तार से पूछताछ की जा रही है।