
बिलासपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अमलतास कालोनी में रहने वाली रत्ना यादव ने बिल्डर केके श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
रत्ना यादव का आरोप है कि उनके पति स्व.राजेश यादव और श्रीवास्तव के बीच गहरी मित्रता थी और दोनों ने मिलकर अमलतास कॉलोनी, नर्मदानगर में प्लॉट खरीदकर मकान बनाकर बेचने का व्यवसाय प्रारंभ किया था।
महिला ने आरोप लगाया है कि पति की मृत्यु के बाद केके श्रीवास्तव ने रत्ना यादव को उनके हिस्से की राशि एक करोड़ रुपये देने का वादा किया, लेकिन आज तक उन्हें न तो राशि दी गई और न ही जमीन का हिस्सा। रत्ना यादव ने बताया कि श्रीवास्तव ने दस्तावेज भी अपने कर्मचारी के माध्यम से ले लिए, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है।