सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़ की खबर
यादें रफ़ी आज,
बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,31 जुलाई अमर गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की पुण्यतिथि पर सन्गीत प्रेमियों द्वारा प्रतिवर्ष यादें रफ़ी कार्यक्रम रखा जाता है,

रफ़ी साहब को गुजरे आज 45 वर्ष हो गये हैं, परंतु गीतों के माध्यम से वे हमेशा हर दिल में अपनी जगह बना जीवंत हैं, उनके अमर गीतों को स्थानीय राघवेन्द्र हाल में 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से उनके चाहने वाले गायक अपनी आवाज दे श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, कार्यक्रम के लिए बिलासपुर के साथ-साथ समीपी विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाएं शिरकत करेंगी.






