रायपुर : (सियासत दर्पण न्यूज़) व्यापमं की ओर से शनिवार को राज्यभर में प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा (Laboratory Attendant Exam) का आयोजन किया गया। रायपुर जिले में कुल 33 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिनमें 11,774 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10,006 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 88% रही। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, विज्ञान और छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े विविध विषयों से सवाल पूछे गए। कुछ सवालों ने परीक्षार्थियों को हैरान भी किया, जैसे– छत्तीसगढ़ का पहला नक्सल मुक्त गांव कौन सा है? इसका सही उत्तर है – बड़ेसट्टी गांव, जो सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में स्थित है। इसी तरह एक अन्य सवाल था– रायपुर वैगन रिपेयर शाप का संचालन कब प्रारंभ हुआ? इसका सही उत्तर है– वर्ष 1966। यह सवाल रेलवे से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को परखने के उद्देश्य से पूछा गया था।






