सूरजपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) इंस्ट्राग्राम के जरिए एक युवती को भोजपुरी फ़िल्म में नायिका व गायिका का काम दिलाने एवं डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह दिलाने का झांसा देकर पटना बिहार बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसका अश्लील वीडियो व फोटो फेसबुक में वायरल करने के मामले में चांदनी बिहारपुर पुलिस ने आरोपित चिंतामणि को पटना बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित युवती ने जुलाई को चांदनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वर्ष 2023 में इंस्ट्राग्राम के जरिये उसकी दोस्ती पटना बिहार निवासी चिंतामणि से हुई थी। उसके बाद मोबाइल से बातचीत होने लगी थी। उसी दौरान उसने उससे कहा कि वह उसे भोजपुरी फ़िल्म में हीरोइन व सिंगर बनाकर फिल्मों में काम देने के साथ ही डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह दिला देगा। उसके झांसे में आकर वह उसके कहने पर उससे मिलने पटना बिहार पहुंची थी। जहां उसने उसे किराये में कमरे में ले जाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दुष्कर्म किया। यही नहीं उसे बंधक बनाकर रख लिया था। करीब एक माह बाद वह उसके चंगुल से निकलकर वापस अपने घर पहुंच गई।







