इंदौर। (सियासत दर्पण न्यूज़) ईस्ट जोन के कप्तान ईशान किशन रविवार को दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। 27 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को हाल ही में ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था। अब वह 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाले छह टीमों के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह 20 वर्षीय ओडिशा के विकेटकीपर आशीर्वाद स्वैन को टीम में शामिल किया गया है। यह जानकारी ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने दी। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आशीर्वाद स्वैन को दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन टीम में चुना गया है और वे ईशान किशन की जगह खेलेंगे। वे संदीप पटनायक के साथ टीम का हिस्सा होंगे, जबकि स्वास्तिक सामल को स्टैंडबाय रखा गया है।








