सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के अध्यक्ष दलजीत चावला जी के नेतृत्व मैं राष्ट्रपति रोवर रेंजर अवार्ड प्राप्त मंत्रिप्त कौर संधू का सम्मान किया उक्त अवसर पर सरदार हरजोत सिंह चावला ने 11000रुपए नगद राशि दिया तथा प्रतीक चिन्ह और गोल्डन मेडल प्रदान किया संगठन के पदाधिकारी हरपाल भामरा गुरमीत सिंह टोनी राजेंद्र सिंह होरा मोनू सलूजा यशवन सिंह बंटी सभी आशीर्वाद वह उज्ज्वल भविष्य की वाहेगुरु महाराज से अरदास की
विज्ञापन। विज्ञापन। विज्ञापन








