सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की रिपोर्ट
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़, 22/08/2025 दिन शनिवार स्थान सुभास स्टेडियम के पास शाम 06 बजे जय बूढ़ी मां गांडा महासभा के कोर कमिटी की बैठक रखी गई थी,, इस बैठक मे कोर कमेटी ने तय किया है, की नुआ खाई 2025 के अवसर पर मिलन समारोह के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है,, प्रदेश महासचिव संजय सोनी जी, प्रदेश युवा अध्यक्ष वैष्णव भत्रिया गुड्डू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मोंगराज जी और जिला राधे नायक जी ने ज्ञात दिलाते हुए कहा की विगत कुछ दिनों पूर्व 11 अगस्त को हमारे समाज के तीन युवा लोगो की निर्मम हत्या की घटना धमतरी जिले मे की गई थी, जिससे हमारे समाज के तीन परिवार पुरी तरह से उजड़ गया,, एक बहन ने अपने भाई को एक मा ने अपने बेटे को एक पत्नी ने अपने सुहाग को हमेशा के लिए खो दिया,, क्या हमारे समाज के एक परिवार के प्रति हमारी ये संवेदना यह नही है की हम उस परिवार के साथ खड़े रहे एवं इस संकट की घड़ी मे उनका साथ दे, इस वर्ष हमारे समाज का सबसे बड़ा त्योहार नुआखाई को शालीनता एवं सदभावना के साथ मना सकते है क्या,, वो भी बिना किसी शोर शराबा बिना कोई रंगा- रंग संस्कृतिक कार्यक्रम के,, नहीं मना सकते है,,इस समय अपने समाज का एक पीड़ित परिवार पूरे समाज को अपनापन की नज़र से देख रहा है,, की हमारा समाज आज इस दुःख की घड़ी मे उनके साथ खड़ा है की नहीं,, इस अपना पन और सामाजिक भरोसे के साथ जय बूढ़ी मां गांडा महासभा संगठन इस वर्ष नुआ खाई 2025 के अवसर पर मिलन समाहरोह कार्यक्रम को स्थगित करती है,, इस नुआ खाई के अवसर पर मिलन समाहरोह का कार्यक्रम नहीं करेंगी,, पूरा समाज विस्वास दिलाता है की पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेगी,, इस महत्वपूर्ण विषय पर जय बूढ़ी मां गांडा महासभा के प्रदेश मिडिया प्रभारी श्याम सिक्का जी युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर जी दीपक दीप जी टि के चौहान जी शेखर सागर जी कमल तांडी जी सिद्धू बाघ जी के द्वारा संवेदना प्रकट करते हुए यह निर्णय लिया गया,,






