सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़ की खबर
रायपुर,,छत्तीसगढ़,, सियासत दर्पण न्यूज़,,तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत-एक्शन ट्रस्ट (TNRAT) छत्तीसगढ़ द्वारा ईद-ए-मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (05 सितम्बर 2025) के अवसर पर प्रदेशभर में ज्ञापन सौंपे गए। राजधानी रायपुर, बिलासपुर संभाग एवं सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस पवित्र अवसर पर जिले सहित पूरे प्रदेश में एक दिन के लिए शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी (Dry Day) लगाने की मांग की गई।

संगठन ने कहा कि जैसे राष्ट्रीय पर्वों एवं महापुरुषों की जयंती पर शराबबंदी लागू की जाती है, उसी तरह हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा के यौमे विलादत, जो अमन और भाईचारे का पैग़ाम देता है, पर भी समाजिक सौहार्द एवं शांति के लिए शराबबंदी घोषित की जानी चाहिए।
यह मुहिम TNRAT छत्तीसगढ़ की ओर से चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत प्रदेश के हर जिले में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस मांग को उठाया जा रहा है।






