रायपुर,,(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में एक महिला टीचर उठाई गिरी का शिकार हो गई है। महिला अपना इलाज कराने सुकमा से रायपुर आई थी। इलाज के बाद महिला ने गोल बाजार में शॉपिंग की। फिर बस पकड़ने के लिए ऑटो से पचपेड़ी नाका गई। इसी दौरान महिला के पर्स से गहने पार हो गए। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकी साहू ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह सुकमा में रहती हैं और हाई स्कूल में टीचर के पद पर हैं। 25 अगस्त को रायपुर अपना इलाज कराने आई थी। जानकी अपनी बेटी के साथ गोल बाजार में शॉपिंग करके कालीबाड़ी चौक में ऑटो में बैठ गई। इस दौरान ऑटो में तीन महिलाएं भी सवार हो गई। वह बस पकड़ने के लिए जब पचपेड़ी नाका पहुंची फिर उतरकर देखा कि हैंडबैग से गहने गायब थे।
FIR के मुताबिक, जानकी के पर्स में एक सोने का चेन, एक सोने का लॉकेट, एक जोड़ी कान की बाली था। इन सभी गहनों का वजन करीब 45 ग्राम था। बाजार मूल्य के हिसाब से इन गहनों की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। फिलहाल इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। पुलिस को ऑटो में सवार तीन महिलाओं पर शक है।






