रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,आप सभी को बड़े मोहब्बत के साथ ये बताना चाहता हूं कि, हर साल की तरह इस साल भी प्यार, मोहब्बत, भाईचारा, बलिदान, त्याग, दया, करूणा, की सीख देने वाले इस्लाम के लिए मैसेंजर बनकर आए प्रोफेट मुहम्मद आका करीम सल्लाहों अलैहिवसल्लम की आमद अवतरण दिवस जन्मदिन पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस 5 सितम्बर सुबह 7 बजे। बड़े ही अदब व एहतेराम से निकाला जाएगा
सीरतुन्नबी कमेटी का हर सदस्य आपकी खिदमत में हाजिर रहेगा
1500 साला यौमे विलादत
गुज़ारिश है कि जश्ने ईद मीलुदुन्नबी के पुर बहार मौक़े पर जुलूसे मोहम्मदी सललल्लाहे अलैहे वसल्लम बतारीख़ 5 सितम्बर 2025, बरोज़ जुमा, वक़्त सुबह 7ः00 बजे महबूबिया चौक बैजनाथपारा से शुरू होकर शहर का गश्त करता हुआ सीरत मैदान पहुॅचेगा, जहॉ परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। सलातो सलाम व दुआ के बाद आम लंगर तक़सीम किया जाएगा। जुलूस की क़यादत औलादे ग़ौसे आज़म, शहज़ादए सिमनॉ, हज़रत अल्लामा अलहाज अश्शाह सैय्यद अहमद अशरफ़ अशरफी उल जीलानी किछौछा शरीफ फरमाएंगे। आप हज़रात से गुज़ारिश है कि व़क्त पर अपने मोहल्ले के जुलूस को लेकर महबूबिया चौक बैजनाथपारा में पहुॅचने की मेहरबानी करें।
सीरत कमेटी का प्रोग्राम
01. 07 व 08 सितम्बर 2025, बरोज़ इतवार, पीर रात 10 बजे से उलमाएकेराम की तक़रीर होगी।
02. 09 सितम्बर 2025, बरोज़ मंगल रात 10 बजे से आल इण्डिया नातिया मुशायरा।
03. 10 सितम्बर 2025, बरोज़ बुध, दिन में 3 बजे से ख्वातीन का जलसा।
04. 11 सितम्बर 2025, बरोज़ जुमेरात, शाम 5 बजे से बच्चों का प्रोग्राम।
शहर सीरतुन्नबी कमेटी अपील करती हैै कि मोहल्लों की सजावट एक दिन पहले कर लें और झण्डियों को प्रोग्राम के बाद ही निकाल लें, साथ ही मोहल्ले के सजावट में बिजली का इस्तेमाल होगा, उसके लिए बिजली विभाग से मीटर लिया जाए। डी.जे. व आतिशबाज़ी का इस्तेामल न करों। इस्लामी आदाब का ख्वास ख्याल रखें।
मोहम्मद सोहेल सेठी
सदर
शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर
मोब. नंः 94255 03792






