रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पहचान पत्र के जरिए खुद को इंटेलीजेंस ब्यूरो (I.B.) अधिकारी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था। जानकारी के अनुसार, थाना आमानाका पुलिस ने 31 अगस्त की रात चंदनडीह चौक नंदनवन जीई रोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से एक्टिवा (क्रमांक MP04YJ1386) चलाते हुए युवक को रोका गया। उसका नाम पूछने पर उसने खुद को विशाल कुमार (29 वर्ष), निवासी नर्मदापुरम रोड, भोपाल (म.प्र.) बताया। वर्तमान में वह टिकरापारा रायपुर में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था।






