दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत की लय बरकरार रखी। इस मैच में भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह लय में नहीं दिखे और 4 ओवर में 45 रन लुटा बैठे। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनका बचाव करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी का एक खराब दिन आता है और बुमराह भी रोबोट नहीं हैं। वहीं शिवम दुबे ने अहम समय पर विकेट निकालकर भारत को मैच में वापसी दिलाई।








