रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) नवरात्र और दशहरा पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या हर दिन बढ़ते जा रही है। स्टेशन पर रोजाना 78 हजार से अधिक यात्री आ रहे हैं। जिस कारण यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे (Indian Railway News) ने पहली बार टेंट की व्यवस्था भी की है। सामान्य दिनों में यात्रियों की संख्या 68 हजार तक रहती है। लेकिन बीते वर्ष नवरात्र के पंचमी में रायपुर स्टेशन पर 90 हजार तक यात्रियों की संख्या पहुंच गई थी। जबकि इस साल 11 हजार कम पंचमी में 79 हजार यात्री ही पहुंचे। अभी दशहरा और छठ पूजा के लिए आने वाले यात्रियों से यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। हर रोज बढ़ती यात्रियों की भीड़ से ट्रेन में बर्थ मिलना चुनौती बन गया है और कई यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची का सामना करना पड़ रहा है। अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और अन्य माध्यमों से प्रतिदिन 18 हजार से अधिक टिकट बुक हो रही हैं, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक है।






