(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ महतारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और छत्तीसगढ़ियों को भड़काने वाले बयान के मामले में शिवसेना रायपुर ने शनिवार को सिटी कोतवाली थाना जाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पार्टी ने कहा कि इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये
शिवसेना नेताओं ने बताया कि कुछ दिन पहले VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ बयान आ रहे हैं। हाल ही में वैभव पांडा नाम के एक व्यक्ति ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने छत्तीसगढ़ महतारी और राज्य के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इससे आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।
शिवसेना ने अपने ज्ञापन में कहा कि ऐसे भड़काऊ बयान केवल छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान नहीं हैं, बल्कि ये राज्य की शांति और सौहार्द को भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
इस ज्ञापन को सिटी कोतवाली में सौंपते वक्त शिवसेना के कई नेता मौजूद थे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष संजू साहू, महानगर अध्यक्ष साईं प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी विक्की निर्मलकर, महिला सेना सचिव लता साहू, संतान रात्रि, मोहम्मद आकिब, जतिन वंश, पीयूष, रोहित, श्याम, अंशुल और अन्य शिवसैनिक शामिल थे।






