*सोशल मीडिया पर की दोस्ती, मोबाइल पर की वर्चुअल शादी, ब्लैकमेल कर सुहागरात मनाने दोस्त को भेजना पड़ा महंगा*

जशपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को मोबाइल पर झांसे में लेकर वर्चुअल शादी रचाई गई, फिर अश्लील वीडियो बनाए गए और ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कराया गया। तीन साल पुराने इस मामले में मुख्य आरोपी कुंदन राज को 2022 में ही पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन उसका साथी दिलीप चौहान फरार था। आज जशपुर पुलिस ने फरार आरोपी दिलीप चौहान को कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

दरअसल यह मामला जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने 9 अप्रैल 2022 को अपने साथ घटित घटना की शिकायत दुलदुला थाने में दर्ज कराई थी। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है। पुलिस की टीम ने मुखबिर और तकनीकी सहायता से आरोपी को ट्रैक कर पकड़ा। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। एसएसपी ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती करने से पहले सावधानी बरतें, क्योंकि यह जिंदगी बर्बाद कर सकता है।

जानिए पूरा मामला

इस घटना की शुरुआत 2021 में हुई, जब बिहार के पटना निवासी कुंदन राज ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) देखकर संपर्क किया। खुद को आकर्षक बताते हुए उसने फोन पर दोस्ती का प्रस्ताव रखा। पीड़िता के मना करने पर भी आरोपी ने हार नहीं मानी। एक दिन व्हाट्सएप पर अपना कटा हुआ हाथ का फोटो भेजकर सहानुभूति हासिल की और वीडियो कॉल शुरू कर दी।

प्यार और शादी का झांसा देकर कुंदन ने मोबाइल पर ही नाबलिग से ‘वर्चुअल शादी’ रचा ली। शादी के बहाने सुहागरात मनाने के नाम पर आरोपी ने पीड़िता को बरगलाया और वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। जब पीड़िता ने और वीडियो बनाने से इनकार किया तो कुंदन ने ब्लैकमेल शुरू कर दिया। धमकी दी कि पुराने वीडियो वायरल कर दूंगा। डर के मारे पीड़िता मान गई। फिर कुंदन ने अजीबोगरीब मांग रखी, उसने कहा “मैं दूर हूं इसलिए मेरे दोस्त को भेज रहा हूं। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाओ, मैं वीडियो कॉल पर देखूंगा।”

पीड़िता के घरवालों और सहेलियों के नंबर आरोपी के पास होने की धमकी से नाबालिग लड़की भयभीत हो गई। अक्टूबर 2021 में कुंदन का दोस्त जो असल में दिलीप चौहान था वह थाना दुलदुला क्षेत्र में पहुंचा और फर्जी नाम ‘दीपक यादव’ बताकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, जबकि कुंदन वीडियो कॉल पर सब देख रहा था। बाद में और वीडियो की मांग पर इनकार करने पर कुंदन ने अश्लील वीडियो पीड़िता की बड़ी बहन को भेज दिया। लोक लाज के डर से चुप रहने को मजबूर पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और बहन के साथ थाने पहुंची।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना दुलदुला में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई। इस घटना में 2022 में पुलिस ने कुंदन राज को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया। पूछताछ में कुंदन ने साथी दिलीप चौहान का नाम बताया, जो थाना दुलदुला का ही निवासी है। दिलीप घटना के बाद से फरार था और ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया और साइबर सेल की तकनीकी मदद ली गई।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि दिलीप गोवा भाग गया है। टीम गोवा रवाना हुई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया। लगातार ट्रैकिंग से पता चला कि वह कुनकुरी क्षेत्र में छिपा है। बुधवार सुबह दबिश देकर 29 वर्षीय दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता ने आरोपी की पहचान की। पूछताछ में दिलीप ने अपराध कबूल किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिगों को ऑनलाइन स्ट्रेंजर से बात करने से रोका जाए। सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने जशपुर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाने का ऐलान किया है, जिसमें स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पीड़िता को काउंसिलिंग और सुरक्षा दी जा रही है।

  • Related Posts

    *बाइबिल को नदी में विसर्जित कर पिता-पुत्र ने की धर्म वापसी*

    कांकेर। (सियासत दर्पण न्यूज़) जिले के ग्राम मुड़पार (दखनी) में दो मतांतरित लोगों ने अपने मूल धर्म में वापसी की है। जानकारी के अनुसार करीब 10 वर्ष पहले नवल राम…

    *प्रमोशन मिला तो अधिकारी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां*

    बालोद। (सियासत दर्पण न्यूज़) जिले में फिर एक बार नौकशाही का नमूना देखने मिला है। यहां एक नौकरशाह का ठाठ देखने मिला है, जहां साहब सिविल सेवा आचरण नियम को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *रायपुर,ख़बर इंतकाल पूरमलाल (निधन सूचना) शाह ज़फ़र रिटायर्ड खाद्य अधिकारी,आज इंतकाल(निधन) हो गया,اِنّا لِلّهِ وَاِنّا اِلَيْهِ رَاجِعُون*

    • By SIYASAT
    • November 12, 2025
    • 3 views
    *रायपुर,ख़बर इंतकाल पूरमलाल (निधन सूचना) शाह ज़फ़र रिटायर्ड खाद्य अधिकारी,आज इंतकाल(निधन) हो गया,اِنّا لِلّهِ وَاِنّا اِلَيْهِ رَاجِعُون*

    *बाइबिल को नदी में विसर्जित कर पिता-पुत्र ने की धर्म वापसी*

    • By SIYASAT
    • November 12, 2025
    • 2 views
    *बाइबिल को नदी में विसर्जित कर पिता-पुत्र ने की धर्म वापसी*

    *प्रमोशन मिला तो अधिकारी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां*

    • By SIYASAT
    • November 12, 2025
    • 2 views
    *प्रमोशन मिला तो अधिकारी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां*

    * बीजापुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही*

    • By SIYASAT
    • November 12, 2025
    • 1 views
    * बीजापुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही*

    14 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्त

    • By SIYASAT
    • November 12, 2025
    • 4 views
    14 अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्त

    *बड़े माओवादी नेताओं के सरेंडर के बाद हिड़मा मुख्य नाम*

    • By SIYASAT
    • November 12, 2025
    • 2 views
    *बड़े माओवादी नेताओं के सरेंडर के बाद हिड़मा मुख्य नाम*

    You cannot copy content of this page