सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,ख़बर इंतकाल पूरमलाल (निधन सूचना) शाह ज़फ़र रिटायर्ड खाद्य अधिकारी,आज इंतकाल(निधन) हो गया,اِنّا لِلّهِ وَاِنّا اِلَيْهِ رَاجِعُو
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,हज़राते- गिरामी बड़े ही अफ़सोस और रंज के साथ ये इत्तिला दी जाती है कि जनाब शाह ज़फ़र रिटायर्ड खाद्य अधिकारी डी7/D श्रीराम नगर फेस 1 स्ट्रीट नो. 7 रेल्वे क्रॉसिंग जो मोहम्मद अकबर (के वालिद), जाहिद खान (के ससुर), मोहम्मद फारुक ( के भाई) और (मोहम्मद इरफान,गुड्डू भाई, बिल्लू भाई(इस्माइल ब्रदर्स) के बहनोई का इंतकाल हो गया है।
اِنّا لِلّهِ وَاِنّا اِلَيْهِ رَاجِعُون
आप तमाम हज़रात से गुज़ारिश है कि नमाज़-ए-जनाज़ा में शरीक होकर मरहूम के हक़ में दुआ-ए-मग़फ़िरत फरमाएँ।
तारीख : 12/11/2025 बरोज़ बुधवार
समय: रात 10 : 30 बजे
नमाज़े जनाज़ा मौदहापारा कब्रिस्तान में अदा की जाएगी
मदफफुन: मौदहापारा कब्रिस्तान में किया जाएगा
अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त मरहूम को अपने जवार-ए-रहमत में आला मक़ाम अता फरमाए,
उनकी मग़फ़िरत फरमाए,
कब्र को रौशन फरमाए,
और अहल-ए-ख़ानदान को सब्र-ए-जमील अता फरमाए,आमीन।
घर वालो का मोबाइल नंबर –
मोहम्मद इरफान(गुड्डू भाई) – 9926906109
मोहम्मद अकबर – 7869594230
आमीन या रब्ब-ल-आलमीन





