सूरजपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) जिले के नारायणपुर स्थित निजी विद्यालय हंस वाहिनी विद्या मंदिर में केजी-टू के एक मासूम बच्चे को होमवर्क न करने और शरारत करने के आरोप में शिक्षिका काजल साहू द्वारा पेड़ से लटकाने की घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर द्वारा की गई जांच में विद्यालय प्रबंधन का बयान भी सामने आया है। इसमें उन्होंने स्वीकार किया कि छात्र होमवर्क नहीं कर रहा था और उदण्डता के कारण उसे सबक सिखाने के लिए पेड़ में लटकाकर सजा दी गई।






