रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,पंजीयन समस्या निवारण संगठन द्वारा क्रमबद्ध तरीके से लगातार राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन हो रहा है आज इसी कड़ी में संगठन के सभी सदस्य रायपुर कलेक्टर महोदय से मिले और ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि जमीन के पंजीयन की नई गाइड लाईन में बहुत ही ज्यादा त्रुटि है हमारी कलेक्टर महोदय से मांग है कि नई गाइड लाईन तत्काल प्रभाव निरस्त की जाए ।
सभी सदस्यो की विरोध स्वरुप यह मांग है कि यदि सरकार को रेट बढ़ाना ही था तो किसी ज़मीन के जानकार को लेकर समझदारी के साथ यह करना चाहिये था ताकि लोगो को इसमें हानि या परेशानी ना हो इसके लिए सभी ने सरकार से समर्थन की मांग की है
जानकारों का कहना है कि नई गाइडलाइन दरें कई क्षेत्रों में बाजार दर से भी अधिक हो गई हैं।नई दरों से खरीदारों पर सीधा असर पड़ा है। शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्री 200-400 प्रतिशत तक वृद्धि और ग्रामीण क्षेत्रों में 50-400 प्रतिशत तक का उछाल है। रायपुर के आसपास के गांवों में जहां पहले एक हेक्टेयर जमीन पर 25–30 लाख का स्टाम्प लगता था, अब यह बढ़कर 1 से 1.5 करोड़ तक पहुंच गया है। स्टाम्प शुल्क के अलावा पंजीयन शुल्क अलग से देना होगा।जमीन कारोबारियों का कहना है कि सात नवंबर को रजिस्ट्री से संबंधित नियमों में संशोधन किया गया था, उसमें भी कई विसंगतियां थीं। अब अचानक गाइडलाइन बदलने से आम खरीदार और पक्षकारों को बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।






