(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर पुलिस ने देशी कट्टा रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कट्टा छिपाकर घूम रहा था। पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसे घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गोंदवारा क्षेत्र में एक युवक देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहित शाह (19 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एमपी का रहने वाला है। हाल ही में रायपुर के गोंदवारा इलाके में रह रहा था।
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 नग देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि मोहित शाह के खिलाफ पहले भी गंभीर अपराध दर्ज हैं।
वह थाना उरला में गैर इरादतन हत्या के प्रयास और लूट के मामले में तथा थाना विधानसभा क्षेत्र में नकबजनी के प्रकरण में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।






