सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़ प्रदेश की खबर
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़।पूर्व एएसपी ए आर ख़ान ,शाहिद अली साबिक डीएसपी शोएब अहमद ख़ान ,शमशीर ख़ान, क़ादिर ख़ान, शौक़त अली, नासिर बाठी, रिज़वान ख़ान हाशिम भाई ,शकील मिरांजी, हाजी सैय्यद ज़ाकिर अली एडवोकेट, हाजी सैय्यद हसमत अली चुन्ना भाई एवं मिल्लत ए इस्लामिया के दीगर दानिश्वर हजरात ने सूबे की सारी मसाजिद के मुतवल्ली, ज़िम्मेदारान और क़ौम का दर्द रखने वाले तमाम शख्स से खास गुज़ारिश और अपील की है कि सेंट्रल गवर्नमेंट की जानिब से औक़ाफ़ के ताल्लुक से बनाये गए “उम्मीद पोर्टल “में प्रदेश की सारी वक़्फ़ प्रॉपर्टी को चार दिसंबर 2025 के पहले जल्द से जल्द रजिस्टर कराएं। हर हाल में 4 दिसंबर तक इस पोर्टल में जरूर रजिस्टर कराकर आने वाली तमाम परेशानी से बचें।






