भिलाई।(सियासत दर्पण न्यूज़) दुर्ग रेंज पुलिस ने फारेक्स ट्रेडिंग निवेश के नाम पर की गई 48 लाख रुपये से अधिक की ठगी का पर्दाफाश किया है। साइबर थाना दुर्ग की टीम ने आंध्रप्रदेश से दो शातिर आरोपितों को गिरफ्तार कर साइबर नेटवर्क को उजागर किया। आरोपितों के पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड जब्त किए गए। दोनों को न्यायालय में पेश कर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है। पुलिस आरोपितों के अन्य साथियों, बैंक खातों और लेनदेन से जुड़ी जानकारी की जांच जारी है।






