गंभीर रूप से घायल एक ब्यक्ति को किया रिफर
कवर्धा,पंडरिया,सियासत दर्पण न्यूज़…. थाना पंडरिया अंतर्गत गौरकापा शनि मंदिर के पास खुनी मारपीट की जानकारी सामने आई हैं l जिसमें एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है l घटना 29 तारीख शुक्रवार की बताई जा रहीं हैंl प्रार्थी वीरेंद्र कुमार उर्फ़ आनंद वैष्णव जो कि भदराली ग्राम का रहने वाला हैं उसने पंडरिया थाने में रिपोर्ट लिखवाई हैं कि वह 29/3 की शाम 5:30 बजे अपनी मोटर साईकिल से अपने घर जा रहा था तभी गौरकापा मंदिर के पास पहुंचने पर वहां पूर्व से उपस्थित निखिल नामक व्यक्ति एवं उसके अन्य दो साथियो द्वारा मेरी मोटर साईकिल को रोककर जबरन मां बहन की गालिया देते हुए मेरे साथ लाठी और डंडे से वार कर दिया गया जिससे मेरे दोनों भुजा कमर पीठ एवं टांग में गंभीर चोट आई हैंl मारपीट के बाद वे तीनों व्यक्ति मुझे वहीं छोड़कर मंदिर के अंदर घुस गए जैसे तैसे मैं अपने परिवार वालों से संपर्क कर इस घटना की जानकारी दिया तब मेरे परिवार के लोग मुझे पंडरिया थाना लेकर आए तथा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए l पंडरिया थाने में अपराध क्रमांक 118/24 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर धारा 341,294,323,506 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं l रात मे ही प्रार्थी को डाक्टरी मुलाहजा के लिये पंडरिया अस्पताल ले जाया गया मगर चोट की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को कवर्धा रीफर कर दिया गया हैं l पंडरिया थाने से सहायक उप निरीक्षक पंचराम वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जांच अधिकारी के अनुसार कवर्धा से एक्सरे रिपोर्ट एवं अन्य जानकारी आने के पश्चात धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं तथा अन्य जांच की कार्यवाही होगी l मरीज का इलाज कवर्धा में जारी है तथा पैर की हड्डी फ्रेक्चर होने की जानकारी मिल रही है








