
बिलासपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,स्टैण्ड बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जाविद अली , कोषाध्यक्ष डॉ शाज़िया अली खान खिलाड़ी गिरीश कश्यप , सौरभ , विष्णु आदि ने माननीय खेल मंत्री टंक राम वर्मा जी को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में जाविद अली ने बताया कि बिलासपुर में जन्मा खेल स्टैण्ड बॉल आज 15 साल से अपनी पहचान बना रहा है जबकि इस खेल के जनक श्री हिदायत अली जी को छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 2008 में खेल विभूति सम्मान से सम्मानित किया ।जाविद अली ने अपनी बात रखते हुए स्टैण्ड बॉल को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ और स्कूल खेलो में मान्यता मिल सके जिससे स्टैण्ड बॉल के खिलाड़ियों को लाभ मिले और यह खेल राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके ।
सियासत दर्पण न्यूज़ से बिलासपुर ज़िला ब्यूरो चीफ डॉ शाज़िया अली खान की रिपोर्ट