10अगस्त को होगा डॉ .खेदू भारती द्वारा सृजित18पुस्तकों का व 2राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रहों का विमोचन व देशभर के 16 विभूतियों का मुंशी प्रेमचंद स्मृति धारा रत्न सम्मान,नाहिदा कुरैशी की रिपोर्ट
धमतरी,सियासत दर्पण न्यूज़,,,धारा पब्लिकेशंस इंडिया धमतरी एवं मितान फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ व हिंदी विभाग बी सी एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10अगस्त 2024दिन शनिवार समय दोपहर 12बजे से 3बजे तक मुंशी प्रेमचंद स्मृति धारा सम्मान 2024 व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ .खेदू भारती”सत्येश “द्वारा सृजित 18पुस्तकों का व 2राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रहों डॉ .आंकाक्षा मिश्रा की 1पुस्तक ,भूपेश भारती की एक पुस्तक का विमोचन समारोह पी जी कालेज के स्मार्ट क्लास न्यू बिल्डिंग के सभागार में आयोजित किया गया है ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छालीवुड के सुपर स्टार प्रकाश अवस्थी छ्त्तीसगढ़ ,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे व विशेष अतिथि डॉ श्रीमती अलका यादव साहित्यकार बिलासपुर ,विजय लहरे अध्यक्ष गर्वित फाऊंडेशन रायपुर,श्रीमती मोहनी साहू समाजसेवी प्रांताध्य्क्ष महिला एसोसिएशन धमतरी , सुश्री संगीता मानिकपूरी छत्तीसगढ़ी लोकगायिका धमतरी,डूमन लाल ध्रुव अध्यक्ष जिला हिन्दी साहित्य समिति धमतरी व डॉ चंद्रशेखर चौबे पूर्व प्राचार्य पी जी कालेज धमतरी होंगे ।यह जानकारी देते हुए प्रबंधक पूर्णिमा कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर विश्व पटल पर विख्यात पूर्णिकाकार डॉ .खेदू भारती के 3हिन्दी पूर्णिका संग्रह,12हिन्दी काव्य संग्रह, 3 छत्तीसगढ़ी पूर्णिका संग्रह,तथा 2राष्ट्रीय साझा काव्य
संग्रह सहित डॉ आंकाक्षा मिश्रा की 1 काव्य संग्रह ,भूपेश भारती की 1किताब कुल 22पुस्तकों का विमोचन होगा तथा देशभर से चयनित 16 विभूतियों को जो साहित्यिक सांस्कृतिक व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है उन्हें मुंशी प्रेमचंद स्मृति धारा सम्मान 2024से सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही मितान धारा फाऊंडेशन के अंशदाता सदस्यों को सहयोग राशि भी प्रदान किया जाएगा ।इस कार्यक्रम संचालन श्री कुशलचंद चोपड़ा धमतरी करेंगे।कार्यक्रम में लोगों से उपस्थिति की अपील की गई है ।।