सियासत दर्पण न्यूज़ से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी ने उप मुख्यमंत्री के पहल पर किसानों क़ो शक़्कर वितरण करने के संबंध मे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बहुत-बहुत बधाई विजय भैया को जिन्होंने 3 साल पहले किसानों को शक्कर देने के लिए आंदोलन किया था लेकिन संघर्ष से पीछे नहीं हटें,,,,

जेल से लेकर कोर्ट कचहरी तक संघर्ष से विजय प्राप्त कर किसानों को उनका अधिकार न्याय दिलाए और उन्ही आंदोलनकारी लोगों के हाथो से 50 kg शक्कर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कराये शक़्कर मिलने से आंशधारी किसानो मे ख़ुशी की लहर है








