रायपुर,मोमिनपारा मे ध्वजरोहण कर स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनायें
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा हुसैनी चौक मोमिनपारा मे मुख्य ध्वजरोहण कर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
देश के 78वे स्वन्तत्रता दिवस के अवसर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के ध्वजरोहण समरोह के आयोजन किया गाय जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक श्री नारायण नामदेव जी ने तिरंगा ध्वज फहराकर ध्वजरोहण किया उक्त अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रभारी श्री भगवती शर्मा जी,तात्या टोपे नगर संघ कार्यवाह लोकेश यादव जी छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ सलीम राज प्रान्त संयोजक श्री युनुस कुरैशी जी, प्रान्त सह संयोजक श्री रिज़वान पटवा जी भाजपा प्रदेश कर समिति सदस्य राजू पांडे विशेष रूप से उपस्थित थे और सभी अतिथियों ने नागरिकों को राष्ट्रीय पर्व की बधाइयाँ एवं शुभकामनायें दी
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के असंदी से राष्ट्रीय स्वयं संघ के सह प्रान्त प्रचारक श्री नारायण नामदेव ने कहा कीआजादी के अमृत महोत्सव के तहत हमारा देश अपने आजादी के 78वी वर्षगांठ मना रहा है यह अवसर है हम नमन करें अपने उन असंख्यक अनगिनत अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों क्रांतिकारियों और महापुरुषों को जिन्होंने माँ भारती को गुलामी की बेड़ियों से आज़ाद कराने लम्बा कठिन संघर्ष किया अद्वितीय साहस शौर्य के साथ लड़ते हुए अपना सर्वस्व नैवछावर कर देश की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया हम सभी अपने अमर स्वतंत्रता सेनानीप क्रांतिकारियो एवं महापुरुषों के त्याग समर्पण और बलिदानी जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता अखंडता को अटूट बनाए रखने के साथ ही अपने राष्ट्र के प्रति दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन कर एक भारत श्रेष्ठ सबीउल हसन भारत शक्तिशाली भारत आत्मनिर्भर भारत स्वावलम्बी भारत और विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हो

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक श्री नारायण नामदेव जी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रभारी श्री भगवती प्रसादशर्मा जी, राष्ट्रीय मुश्लिम मंच के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉक्टर सलीम राज प्रान्त संयोजक श्री यूनुस कुरैशी जी, प्रान्त सह संयोजक श्री रिज़वान पटवा जी प्रमुख मुस्लिम समाज के लोग हामिद अली खुर्शीद अली सईदुल हसन इमदाद अली मोनिश राजा गुलाम मुस्तफा लड्डन सिकंदर अली अशफाक हुसैन अशफाक अली जाकिर अली मुस्ताक हुसैन सबीउल हसन पूर्व मतवाली हैदरी मस्जिद जौहर अली हैदरी आदि गणमन नागरिक उपस्थित थे






