
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम (जश्ने ईद मिलादुन्नबी) में होने वाले प्रोग्राम्स के लिए 30 अगस्त 2024 जुमा रात 8 बजे शहर सीरतुन्नबी कमेटी की ऑफिस का उदघाटन मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन महेबुबिया चौक बैजनाथ पारा में काज़ी ए शहर मौलाना मोहम्मद अली फ़ारूक़ी साहब किब्ला ने क़ारी मोहम्मद इमरान अशरफी साहब, क़ारी सुल्तान साहब, मौलाना महफ़ूज़ अशरफी साहब, मौलाना अब्दुल रज़्ज़ाक अशरफी साहब, मौलाना ज़हिरूद्दीन साहब व ओलमा ए केराम की मौजूदगी में किया।
इस अवसर पर नए अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार अशरफी, जनरल सेक्रेटरी हाजी शोबी जमील, चीफ़ ऑर्गेनाइजर सोहेल सेठी, खजांची इरफ़ान जिलानी, नायब सदर अरशद अशरफी के अलावा शहर सीरतुन्नबी कमेटी के फाउंडर मेंबर्स हाजी शेख नाजीमुद्दीन,हाजी जावेद रज़ा, हाजी बदरुद्दीन खोखर, हाजी मोहम्मद शफीक(फुग्गा भाई) मोइनुद्दीन, मुजाहिद फ़ारूक़ी, इक़बाल शरीफ़,सीरतुन्नबी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नोमान अकरम,हाजी अनवर रिज़वी,जामा मस्जिद के मुतवल्ली हाजी फहीम,पार्षद कामरान अंसारी,सहित सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे।
शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के सदर मुख्तार अशरफी ने आवामें अहले सुन्नत से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सभी प्रोग्राम्स को कामयाब बनाने की अपील की।