
सांस्कृतिक कार्यक्रम- “तीज महोत्सव” का आमंत्रण
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन, सर्व युवा ब्राह्मण परिषद द्वारा विगत वर्षों की भांति विप्र महिलाओं के लिए आयोजित “सांस्कृतिक कार्यक्रम – तीज महोत्सव – 2024” महिला नृत्य एवं तीज सुन्दरी प्रतियोगिता
आज 1 सितंबर, 2024, रविवार
समय – दोपहर 3.30 बजे से प्रारंभ
स्थान – वृन्दावन हाल, सिविल लाईन, आकाशवाणी के पास, रायपुर छ.ग.
आप सभी सादर आमंत्रित हैं आपके अपने समाज के इस सुरमई, आनन्दमयी, संस्कृति और शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम में । आपका आगमन प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन और हमारा सम्बल है. महिलाओं का ड्रेस कोड लहंगा चुनरी है एवं उपस्थित सभी महिलाओं को सुहाग सामग्री वितरित की जाएगी.