शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर की जानिब से मेकाहारा में फल वितरण का कार्य सम्पन
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर,ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर आज 1 रबी उन्नूर 1446 हिजरी बमुताबिक 5 सितंबर 2024 जुमेरात, दोपहर 3 बजे मेकाहारा जेल रोड में मरीज़ों को फल वितरण किया जिसमें कमेटी के समस्त पदाधिकारी व मेंबर्स उपस्थित रहें
रायपुर में निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी व समस्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मोहम्मद मुख्तार अशरफी (अध्यक्ष शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर) ने हाजी रमीज़ अशरफ़ (चीफ़ एडीटर सियासत दर्पण न्यूज़) को मुख्य प्रवक्ता एवं सलीम अशरफी चिश्ती (कार्यकारी संपादक सियासत दर्पण न्यूज़) को मीडिया प्रमुख नियुक्त किया।


इस अवसर पर काज़ी ए शहर मौलाना मोहम्मद अली फ़ारूक़ी साहब, कमेटी के फाउंडर मेंबर्स हाजी शेख नाज़ीमुद्दीन, मुजाहिद फ़ारूक़ी, अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार अशरफी, जनरल सेक्रेटरी हाजी शोबी जमील, चीफ़ ऑर्गेनाइजर सोहेल सेठी, खजांची इरफ़ान जिलानी, नायब सदर चांद अहमद, अशफ़ाक़ अहमद, मौलाना असलम, के अलावा कमेटी के अन्य ओहदेदार व मेंबर्स मौजूद थे।
हाजी रमीज़ अशरफ व सलीम अशरफी चिश्ती की नियुक्ति पर मरकज़ी वाज़ कमेटी मौदहापारा के तमाम मेंबर्स, ऑल इंडिया ओलमा व मशायख बोर्ड यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान, जनरल सेक्रेटरी जी डी नियाज़ी,सेक्रेटरी अय्युब अशरफी सहित यूनिट के तमाम मेंबर्स, मिशन अहले बैत छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरशद खान अशरफी खजांची अज़ीज़ुल रहमान अशरफी सेक्रेटरी कमरुद्दीन अशरफी, कबीर अशरफी, राहेल अशरफी, हसन अशरफी वगैरह ने खुशी का इज़हार किया।
मालूम हो कि 12 रबीउल अव्वल शरीफ 1446 हिजरी, 16 सितंबर 2023, सुबह 7 बजे निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी को 101 साल हो जाएंगे।
सदर हाजी मोहम्मद मुख्तार अशरफी ने सीरत के प्रोग्राम बखूबी अंजाम देने के लिए पूरे शहर के ज़िम्मेदार लोगो को ज़िम्मेदारीयां देने की कोशिश कर रहे है ताकि रायपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का ये 101 साला जश्न शायाने शान मुनक़्क़ीद हो सके।
आपसे गुज़ारिश है कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के तमाम प्रोग्राम्स में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शरीक़ होकर सवाबे दारैन हासिल करें, प्रोग्राम्स की तफसील बहुत जल्द शाया की जाएगी।






