सियासत दर्पण न्यूज़ से कवर्धा जिला ब्यूरो चीफ दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,कवर्धा में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को पुलिस के द्वारा पीटा जा रहा है, वही इस वाइरल वीडियो के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए भाजपा पर आरोप लगा रहा की बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटी पर सरेआम लाठी बरसाई जा रही है.
हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का जहाँ IPS अफसर अभिषेक पल्लव के सामने उनके ही पुलिस एक बेटी पर जमकर लाठी बरसा ही है जिसका वीडियो अब शोसल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है.
बताया जा रहा है यह वीडियो रेंगाखार थाना के ग्राम लोहारिडीह का है जहाँ 15 सितम्बर को उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर आगजनी की गई जिसमें रघुनाथ साहू का मौत हो गया, इसके बाद पुलिस बड़ी संख्या में गांव पहुँच गए और उपद्रवियों को पकड़ने लगे, जहाँ पुलिस कौन गुनाहगार और बेगुनाह है यह नहीं देखी और जो भी उसके सामने में आया उसे मारते पीटते गिरफ्तार कर लिए, इसके बाद 160 लोगों को आगजनी का आरोपी बनाया गया है जिसमें 69 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है जिसमें 33 महिलाएं भी शामिल है. और यह वीडियो उसी समय का है जहाँ एक बेटी को मारते पीटते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है.








