रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,अग्रवाल सभा टाटीबंध मोहल्ला समिति ने महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम का आगाज खेल महोत्सव से अग्रसेन भवन टाटीबंध में 20/09/2024 को किया।इस आयोजन में अग्रवाल सभा, रायपुर, अग्रवाल युवा मंडल और युवती मंडल ने शिरकत की। खेल महोत्सव में शतरंज, कैरम और क्रिकेट की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सभी अग्रवाल बंधुओं ने सभी खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महाराजा अग्रसेन जयंती के दुसरे दिन शनिवार 21/09/2024 को विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसमें सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ प्रतोयोगिताएं राखी गयी थी जैसे हल्दी फंक्शन की ज्वेलरी बनाना , अनमोल रिश्तों को कैसे सहेजे, बच्चों का फैंसी ड्रेस एवं डांस, महिलाओं और युवतियों का डांस इत्यादि। सभी कार्यक्रम में प्रतोयोगियों की ऊर्जा अतुलनीय रही और कार्यक्रम सफल रहा। 23/09/2024 को शाम को कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमे सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा। समापन मैं अग्रवाल समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे ।






