सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
राजातालाब की जमात काबिले मुबारकबाद
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,नूरे नबी मस्जिद राजातालाब रायपुर में एतिहासिक चुनाव बेमिसाल चुनाव,बिना फितना फसाद के,बिना शोरगुल किये,बिना वोटिंग किए हुए चुनाव मुकम्मल हुआ

सबसे पहले हमारे मुतवल्ली साहब जनाब रिज़वान हम्ज़ा ने जुमा में जमात के सामने अपना इस्तीफा पेश किया और नए मुतवल्ली के लिए जनाब हाजी डॉ.मोहम्मद उबैद साहब की नाम की पेशकश की गई फिर जमात ने हाथ उठाकर ताईद की और इस तरह हाजी डॉ. उबैद रज़ा साहब को नूरे नबी मस्जिद का नया मुतवल्ली चुन लिया गया जिसके लिए राजातालाब की जमात काबिले मुबारकबाद है






