सियासत दर्पण न्यूज़ से कवर्धा जिला ब्यूरो चीफ,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,रेत माफिया पर कार्रवाई करने गए डिप्टी रेंजर पर हमला करने वाले आरोपियों को कवर्धा पुलिस ने दबोच लिया लिया है. 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल है
कवर्धा: डालमौहा गांव के वन विकास निगम परिक्षेत्र के कूदूर नाला में 22/23 सितंबर की दरमियानी रात रेत माफिया और उनके गुर्गे बड़ी संख्या में जेसीबी से रेत का अवैध खनन कर रहे थे. मामले की सूचना मिलने पर वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी और अनील कुर्रे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेंजर ने अवैध खनन को रोका और गाड़ियों की जब्ती कार्रवाई करने लगे. इसी दौरान रेत माफिया और उनके गुर्गे अधिकारियों पर टूट पड़े और लाठी डंडों से पिटाई चालू कर दी.
दिनांक 22 -23 की दरमियानी रात कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गांव के कुदुर झोरी नाला में अवैघ रेत उत्खनन की सूचना पर वन विकास निगम की टीम अवैध उत्खनन रोकने गई हुई थी नाले के पास लोगों के उग्र होने से वन विकास निगम की टीम वापस आ रही थी तब कामठी में डाला महुआ और पंडरीखार के लोगो द्वारा हमला कर दिया जिससे वन विकास निगम की अधिकारी गणेश चंद्रवंशी एवं अनिल कुर्रे को काफी चोट आई थी जिनकी रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध पंजीकृत किया गया था मामले के नामजद आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में डालमहुआ और पंडरीखार के 17 लोगों का अपराध में सनलिप्त होना पाया गया है सभी के घरों में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो नाबालिक भी शामिल है









