दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उप मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्वामी करपात्री जी स्कूल में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वच्छता की शुरुआत उसी कक्षा से की जहां से उन्होंने स्वयं अपनी पढ़ाई की थी। इस पहल के माध्यम से उन्होंने न केवल स्वच्छता का महत्त्व बताया, बल्कि समाज को भी जागरूक किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्कूल के मैदान में श्रमदान किया। उन्होंने मैदान की सफाई में भाग लिया और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।








