सिडनी ।(सियासत दर्पण न्यूज़) सिडनी हवाई अड्डे के रनवे के बगल में शुक्रवार दोपहर उड़ान भरते समय क्वांटास विमान के इंजन में कथित विस्फोट के बाद घास में आग लग गई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया न्यूज कॉर्प की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग ब्रिसबेन जाने वाली क्वांटास की उड़ान क्यूएफ520 के इंजन में विस्फोट के कारण लगी थी, जो स्थानीय समयानुसार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे से ठीक पहले सिडनी से रवाना हुई थी। नाइन नेटवर्क टेलीविजन के अनुसार, विमान में 174 यात्री सवार थे। किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
*विश्व नेताओं ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर किया शोक व्यक्त*
वाशिंगटन ।(सियासत दर्पण न्यूज़) विश्व के कई नेताओं ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वर्ष 1977 से 1981 तक सेवा देने वाले 39वें…